बिजनौर, जनवरी 13 -- स्वामी विवेकानंद के 164वीं जयंती के अवसर पर शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार विवेक विश्वविद्यालय में 'एक दौड़ स्वदेशी' के लिए रन फॉर स्वदेशी का आयोजन किया गया। शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति अमित गोयल, प्रतिकुलाधिपति इं. दीपक मित्तल, कुलपति प्रो. एनके गुप्ता, कुलसचिव डा. हितेश शर्मा ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर किया। कुलसचिव डॉ. हितेश शर्मा ने स्वदेशी बनाने और स्वदेशी अपनाने और स्वदेशी बढ़ाने पर जोर दिया। रन फोर स्वदेशी में विज्ञान, नर्सिंग, फार्मेसी और आयुर्वेद स्कूल के विद्यार्थियों ने भागीदारी की। राष्ट्रीय युवा दिवस के इस अवसर पर कुलाधिपति ने खेलों के महत्व और युवा जोश के महत्व को बताया। कहा कि भारत एक युवा देश है युवाओं को स्वदेशी का मूल्य एवं आत्मनिर्भर भारत का प्रत्यय न केवल समझना है बल्कि उसके नए प्रतिमान भ...