महोबा, अक्टूबर 11 -- महोबा, संवाददाता। शहर के डाक बंगला में यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला लगाया गया। एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर और जिलाध्यक्ष भाजपा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। स्वदेशी मेला में लगाए गए स्टाल का जनप्रतिनिधियों ने निरीक्षण किया। शुक्रवार को डाक बंगला मैदान में स्वदेशी मेला में एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि सरकार स्वदेशी को बढ़ावा देने का काम कर रही है। कहा कि सरकार की पहल से युवाओं को रोजगार मिल रहा है। महोबा के देशवरी पान, बेलाताल के खादी उद्योग, सहित अन्य देशी उत्पादों के स्टाल लगाए गए। कहा कि स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार के मेला लगाए जा रहे है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी बलराम कुमार, भाजपा नेता रमेश यादव, उपायुक्त उद्योग महेश चंद्र सरोज, पर्यटन अधिकारी चित्रगुप्त श्रीवास्तव ,सीएल साहू, सौरभ तिवारी,...