ललितपुर, दिसम्बर 21 -- ललितपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिला कार्यसमिति की बैठक में कारोबारियों ने अपने प्रतिष्ठानों पर स्वदेशी उत्पादों को बेचने का संकल्प लिया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि हमारे यहां माल बेचने के बाद भारतवासियों को आंख दिखाने वालों को अब सबक सिखाना जरूरी हो गया है। इलाईट चौराहे के पास एक होटल में आयोजित उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिलाकार्य समिति की बैठक में प्रदेश चेयरमैन महेंद्र जैन मयूर, जिलाध्यक्ष प्रदीप त्रिपाठी सहित अनेक कारोबारियों ने संगठन की मजबूती व समस्याओं पर विचार विमर्श किया। इसके बाद नपा परिषद अध्यक्ष सोनाली जैन, समाजसेवी मुन्नालाल जैन, पार्षद आलोक मयूर को सम्मानित किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि स्वकर की विकराल समस्या के समाधान में इन व्यक्तियों ने महती भूमिका निभाई है। कारोबारी नेता...