प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 26 -- आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान की कार्यशाला भाजपा जिला कार्यालय में शुक्रवार को हुई। मुख्य अतिथि जिला प्रभारी कौशलेंद्र सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव, निवर्तमान जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्र एवं पूर्व जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की। वक्ताओं ने कहा कि त्याहारों को ध्यान में रखते हुए हमें उत्सव के दौरान स्वदेशी उत्पाद के उपयोग को बढ़ावा देना होगा। दुर्गा पूजा एवं गरबा महोत्सव के दौरान पूजा समितियों के साथ समन्वय कर पूजा पण्डालों में आत्मनिर्भर भारत थीम सुनिश्चित करना है। स्वदेशी के फायदे बताते हुए अपने जीवन में उपयोग करने के लिए प्रेरित करना है। कार्यशाला का संचालन कार्यक्रम संयोजक/जिला मं...