श्रावस्ती, सितम्बर 26 -- श्रावस्ती,संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी की ओर से आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान की जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष डॉ मिश्रीलाल वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित गुप्ता मौजूद रहे। कार्यशाला में अमित गुप्ता ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी यह दोनों कोई अलग-अलग विषय नहीं हैं। जब भारत के लोग देश में बने उत्पादों को लेना और उत्पादन करना शुरू करेंगे। तभी भारत आत्मनिर्भर बनेगा। हमारे कुटीर उद्योग, हस्तकला कलाकृतियां, स्वदेशी उत्पाद दुनिया भर के आकर्षण का केंद्र था। लेकिन समय बीतते हुए हम आधुनिकता की आड़ में विदेशी सामानों पर निर्भर हो गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत पुनः विकसित भारत के संकल्प को लेकर भारत आत्मनिर्भर बनने के लिए अग...