विकासनगर, अक्टूबर 27 -- भाजपा हरबर्टपुर मंडल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नगर के मुख्य बाजार में हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी जनजागरण कार्यक्रम के तहत जनसंपर्क अभियान चलाते हुए व्यापारियों को पत्रक बांटे। कार्यकर्ताओं ने दुकानदारों और नागरिकों से संपर्क कर स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग के लिए जागरूक करने के साथ ही संकल्प पत्र भरवाए। नगर पालिका अध्यक्ष नीरू देवी ने कहा स्वदेशी अपनाना सिर्फ आर्थिक आत्मनिर्भरता नहीं, बल्कि राष्ट्र प्रेम की सच्ची भावना का प्रतीक है। जब हम अपने देश की बनी वस्तुएं खरीदते हैं, तब हम अपने ही देशवासियों के परिश्रम और सम्मान को बढ़ाते हैं। अभियान के संयोजक विनय कुमार सैनी ने बताया कि इस जनसंपर्क अभियान का उद्देश्य हर नागरिक तक स्वदेशी विचारधारा को पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का सपना तभी साकार होगा जब ह...