पूर्णिया, दिसम्बर 19 -- मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज में भारतीय जनता पार्टी द्वारा देशभर में चलाए जा रहे "हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी" अभियान के तहत मीरगंज मंडल में स्वदेशी अपनाने का संकल्प कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंडल अध्यक्ष विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मीरगंज बाजार क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने मीरगंज बाजार में दुकानदारों और आम लोगों से संवाद किया और उन्हें स्वदेशी उत्पादों के उपयोग के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री अभिनंदन कुमार ने कहा कि स्वदेशी अपनाने से स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। गांव और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी, जिससे लोगों की आय बढ़ेगी और...