गिरडीह, सितम्बर 13 -- राजधनवार। व्यापार संघ राजधनवार के द्वारा जीएसटी 2 ; 0 और स्वदेशी अपनाओ आत्मनिर्भर भारत बनाओ सेवा पखवाड़ा के तहत धनवार के साहू धर्मशाला में शुक्रवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में कोडरमा सांसद सह केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, भाजपा नेता सह पूर्व आई जी लक्षमण सिंह ने भाग लिया । कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने किया । इस दौरान अन्नपूर्णा देवी ने कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय व्यापारियों के साथ जीएसटी एवं स्वदेशी अभियान पर चर्चा करते हुए इसके महत्व और व्यापार पर संभावित सकारात्मक प्रभावों पर विस्तार रूप से चर्चा की। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में नये जनरेशन का जीएसटी रिफॉर्म लाकर किसानों, मध्यम वर्ग, युवाओं, महिलाओं आदि के जी...