बांदा, दिसम्बर 26 -- बांदा। संवाददाता आयुक्त की अध्यक्षता में कार्यालय सभागार में मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक हुई। आयुक्त ने औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ में 15 जनवरी तक स्वतंत्र फीडर से बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए। पानी की उपलब्धता कराने के संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा को पानी की समस्या को तैयार किये गये आगणन 258 लाख को संशोधित कर शीघ्र स्वीकृत कराये जाने के निर्देश दिए। बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग कबरई से महोबा, कबरई से बांदा की सड़क में बडे-बडे गड्ढों की शीघ्र मरम्मत कराए जाने को परियोजना निदेशक एनएचएआई छतरपुर को निर्देश दिये। निर्देशित किया कि रोड की मरम्मत का कार्य गुणवत्तापूर्ण कराया जाए। राजमार्ग की टूटी लाइटों को ठीक कराए जाने, रिक्त पडी भूमि पर कांपलेक्स, माल सृजित करने के को यूपीसीडा कार्यालय से शीघ्र अनुमोदन प्राप्त करने के ...