टिहरी, सितम्बर 16 -- जिला मुख्यालय नई टिहरी में स्वतंत्रता संग्राम सैनानी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भूदेव लखेड़ा की 100वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर प्रतापनगर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रदीप रमोला को पंचायत श्री सम्मान से सम्मानित किया गया। प्रदीप रमोला ने पंचायतों के अपने अनुभव भी साझा किए। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि भारत तथा टिहरी गढ़वाल के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में कई व्यक्ति औपनिवेशिक सत्ता और दमनकारी रियासतों की संयुक्त ताकतों के खिलाफ़ डटकर खड़े हुए। इन वीर व्यक्तियों में भूदेव लखेड़ा भी शामिल रहे, जो एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे, जिनके योगदान ने न केवल उनके निकटवर्ती क्षेत्र- टिहरी गढ़वाल- की दिशा तय की, बल्कि संप्रभुता के लिए भारत की लड़ाई के व्यापक आख्यान में भी गूंज उठे। लखेड़ा ने एक साथ दो युद्ध छेड़े, एक रियासत के ...