वाराणसी, जनवरी 28 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। नई दिल्ली से जयनगर जा रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से वाराणसी जंक्शन (कैंट) स्टेशन पर बुधवार सुबह चेकिंग स्टाफ ने पांच बच्चों को रेस्क्यू किया। इनमें तीन बालक और दो बालिकाएं शामिल हैं। बच्चों को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को सुपुर्द कर दिया गया, जहां से सभी को चाइल्ड लाइन भेज दिया गया। कैंट स्टेशन पर बुधवार सुबह सीसीटीसी प्रिंस कुमार सिंह, मोहित कुमार सिन्हा, गुलशन कुमार श्रीवास्तव और सुशील कुमार भगत प्लेटफार्म नंबर एक पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पहुंची स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के जनरल कोच में बैठे बच्चों पर चेकिंग स्टाफ की नजर पड़ी। इनसे पूछताछ की गई तो उनके पास टिकट नहीं था। सतर्कता बरतते हुए बच्चों को ट्रेन से उतार लिया गया। पूछताछ में नई दिल्ली के कापरखेड़ा निवासी बच्चों ने बताया...