बांदा, दिसम्बर 31 -- बांदा। संवाददाता जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अब्दुल कादिर के निधन पर कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल बुधवार को उनके आवास पर पहुंचा। जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित के नेतृत्व में उनके खाईंपार स्थित आवास में माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि अब्दुल कादिर का देश की आजादी में अतुलनीय योगदान रहा। ऐसे ही क्रांतिकारियों के संघर्ष के परिणाम स्वरूप देश आजाद हुआ। आज उनके सपनों का भारत बनाए जाने का संकल्प लेते हुए हम अपनी पुष्पांजलि अर्पित करते हैं। जिला महामंत्री व मीडिया प्रभारी सत्य प्रकाश द्विवेदी, जिला कंट्रोल रूम प्रभारी बी लाल, अब्दुल रज्जाक, मुजीबउद्दीन सिद्दीकी, मोहम्मद यार खान, सफदर खान, फिदा हुसैन, इसरार अहमद, शाहिद आदि उपस्थित रहे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...