प्रयागराज, दिसम्बर 21 -- फाफामऊ/सहसों, हिन्दुस्तान टीम। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के घर से शनिवार देर रात लगभग एक करोड़ की चोरी की वारदात से खलबली मच गई। छत के रास्ते घुसे चोरों ने भारी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात और नकदी पार कर दी। परिजनों की रविवार सुबह नींद खुली, तो घटना की जानकारी हुई। एसीपी थरवई समेत पुलिस, फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम ने पहुंचकर जांच की। थरवई थानाक्षेत्र के महमदपुर गांव के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय बाबूराम शुक्ला के पौत्र दीनानाथ शुक्ला ने बताया कि शनिवार रात परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने कमरे में सो रहे थे। देर रात चोर घर के अंदर आलमारी व बक्से का ताला तोड़कर करीब 700 ग्राम सोना व साढ़े तीन किग्रा चांदी के आभूषण और एक लाख 30 हजार रुपये नकदी लेकर फरार हो गए। लगभग एक करोड़ से अधिक की चोरी का अनुमान लगाया ...