देहरादून, जुलाई 7 -- बागेश्वर जिले में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम सिंह गढ़िया के शिलापट को तोड़कर शौचालय में डालने पर अखिल भारतीय शहीद सेनानी परिवार कल्याण महापरिषद ने आक्रोश व्यक्त किया है। महापरिषद की समन्वयक डॉ.आशा लाल ने कहा कि यह घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। यह देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीरों का घोर अपमान है। यह कृत्य भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास और उसकी विरासत पर किया गया क्रूर प्रहार है। उन्होंने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच के साथ ही दोषियों की पहचान कर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...