बरेली, जनवरी 26 -- बरेली, जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया। उसके बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। डीएम ने कहा कि आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था, जो देश के प्रत्येक नागरिक को समान अधिकार प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि जातिवाद, धर्मवाद एवं अन्य संकीर्ण सोच से ऊपर उठकर राष्ट्रवाद की भावना को आत्मसात करें और देश की एकता व अखंडता को मजबूत बनाएं। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजन मिथलेश ठाकुर, मैरून निशा, सलीम खां, इसहाक खां, अजय भारत, वरूण आनन्द, राशि आनन्द, शालिनी मिश्रा, उमाकान्त मिश्रा, उर्मिला असर, नवाब लियाकत अली, देवांग सक्सेना, फरहाना बी, विमल जौहरी, रौशन मसीह चरन, असद मसूद, मुस्तफा अली खान, शगुफता खान, जयपाल, शालिनी सक...