बिजनौर, अगस्त 15 -- आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अब जिले के रोडवेज डिपो और बस अड्डों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर पहचाना जाएगा। इससे न केवल स्वतंत्रता संग्राम के वीरों को सम्मान मिलेगा, बल्कि युवा पीढ़ी को उनके त्याग और बलिदान से प्रेरणा लेने का अवसर भी मिलेगा। जनपद में चार प्रमुख रोडवेज डिपो बिजनौर, नजीबाबाद, चांदपुर व धामपुर है। इसके साथ ही तीन बस अड्डे नूरपुर, नहटौर और नगीना संचालित हैं। सभी का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर किया जाना है। रोडवेज अधिकारियों ने चारों व नूरपुर बस अडडे के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नामों की सूची जिला प्रशासन को उपलब्ध करा दी है। जबकि नहटौर व नगीना अडडों के लिए लिए नाम अभी नहीं भेजे गए है। रोडवेज डिपो प्रशासन द्वारा संभावित नामों की सूची तैयार कर जिलाधिकारी कार्यालय को भे...