श्रावस्ती, जून 9 -- श्रावस्ती, संवाददाता। सिरसिया के थारू बाहुल्य गांव मोतीपुर कला में सोमवार को भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि मनाई गई। इसके लिए मोतीपुर कला स्थित सचिवालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद जिला अस्पताल में फल वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को फल, मिठाई, कॉपी पेंसिल आदि का वितरण किया गया। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता सदन तिवारी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख जननायक भगवान बिरसा मुंडा के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। वे महान राष्ट्रभक्त, स्वतंत्रता सेनानी व आदिवासी समाज के पुरोधा थे। इसीलिए उन्हें भगवान की उपाधि मिली। वहीं शैलेन्द्र त्रिपाठी अंकुर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार अनुसूचित जनजाति थारू समुदाय के लोगों के उत्थान के लिए तमाम ...