सीतामढ़ी, अगस्त 15 -- शिवहर। जिले में स्वतंत्रता दिवस को लेकर सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है। गुरुवार को सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में दिन भर स्वतंत्रता दिवस को लेकर आवश्क तैयारी की गयी। स्वतंत्रता दिवस को लेकर चारोआरे उत्साह है। जिला प्रशासन द्वारा मुख्य समारोह समाहरणालय मैदान में आयोजित किया गया हैं। जहां जिला प्रभारी मंत्री सह राज्य के कला संस्कृति मंत्री मोतीलाल प्रसाद राष्ट्रीय ध्वज फहरायेगें तथा जिला पुलिस बल के जवनों के आकर्षक परेड की सलामी लेगें। इसके अलावा अन्य कार्यालयों में भी झंडोत्तोलन किया जायेगा। मुख्य समारोह स्थल पर आयोजित होने वाले परेड का पर्वाभ्यास कई दिनों तक आयोजित किया गया। जिले में इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूरे जिले में जोर-शोर से तैयारी चल रही है। शिवहर नगर सहि...