दुमका, अगस्त 14 -- दुमका प्रतिनिधि। स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने बुधवार को पुलिस लाइन मैदान में आयोजित अंतिम पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आगामी 15 अगस्त को संथाल परगना के आयुक्त लालचंद डाडेल द्वारा पूर्वाह्न 9 बजे पुलिस लाइन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। इस अवसर पर मार्च पास्ट, परेड का आयोजन होगा। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का यह पावन अवसर हम सभी के लिए गर्व और एकता का प्रतीक है। सभी संबंधित विभाग यह सुनिश्चित करें कि समारोह में आने वाले नागरिकों को सुरक्षा, यातायात, पेयजल, चिकित्सा और अन्य सुविधाएं सुचारु रूप से उपलब्ध हों। उन्होंने पुलिस प्रशासन, नग...