अररिया, अगस्त 15 -- अररिया, संवाददाता स्वतंत्रता दिवस समारोह की सफलता को लेकर गुरूवार को डीएम अनिल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परमान सभागार में अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए जिला संयुक्तादेश जारी कर दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं सुरक्षा बलों की प्रतिनुक्ति की गई। मुख्य समारोह स्थल पर बिहार सैन्य पुलिस, जिला सशस्त्र बल, जिला साधारण बल, गृह रक्षा वाहिनी, एनसीएस आदि का संयुक्त परेड किया जायेगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह, 2025 का लाइव प्रसारण सोशल मीडिया, फेसबुक आदि के माध्यम किया जायेगा, ताकि आम जनता अपने घरों से स्वतंत्रता दिवस समारोह का दृश्यालोकन किया जा सके। बैठक में एडीएम अनिल कुमार झा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी वसीम अहमद, सिविल सर्जन डॉ. केके कश...