गया, अगस्त 16 -- इमामगंज बाजार स्थित डुमरिया मोड़ पर 15 अगस्त को एक नौ वर्षीय स्कूली बच्ची अनुष्का कुमारी की जान चली गई। जानकारी के अनुसार, झरहा गांव निवासी स्व. नीतीश कुमार की बेटी अनुष्का डुमरिया मोड़ स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ती थी। स्वतंत्रता दिवस पर झंडोतोलन कार्यक्रम के बाद वह घर लौट रही थी। इसी दौरान डुमरिया मोड़ पर एक अनियंत्रित ऑटो की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से उसे आनन-फानन में सीएचसी इमामगंज लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज, गया रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। इमामगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। उधर, शव घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया और परिजन ...