गोपालगंज, अगस्त 14 -- - शहर के आंबेडकर भवन में बुधवार की देर शाम में आयोजित होगा कार्यक्रम - विभिन्न स्कूलों व संगीत शिक्षण संस्थानों के कलाकारों की होगी प्रस्तुति गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के आंबेडकर भवन में शनिवार की देर शाम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 06 बजे अपराह्न से लेकर 08 बजे अपराह्न तक जिले के विभिन्न सरकारी व निजी स्कूलों के बच्चों और संगीत शिक्षण संस्थान के कलाकार देशभक्ति व भक्ति गीतों पर आधारित सुर,ताल व भाव नृत्य का कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने कलाकारों का चयन कर लिया है। कुल 14 टीमों में शामिल कलाकार एकल और समूह रूप में गायन, वादन व नृत्य का रंगारंग सांस...