हल्द्वानी, अगस्त 16 -- लालकुआं। बेरीपड़ाव के दुर्गापालपुर परमा की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान मनीषा मलवाल ने अपने चुनावी घोषणा पत्र के वादों को पूरा करते हुए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गांव को आपातकालीन सेवाओं के लिए एम्बुलेंस की सौगात दी। उन्होंने रोड सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए गांव के सभी मोड़ों पर मिरर रिफ्लेक्टर भी लगवाए हैं। ग्रामीणों ने उनके प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी सुंदर सिंह मलवाल, पूर्व ग्राम प्रधान प्रमोद चंद, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र दुर्गापाल, श्रीधर उनियाल, भाजपा हल्दूचौड़ मंडल के मंत्री दीवान सिंह पवार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...