लातेहार, अगस्त 15 -- लातेहार, प्रतिनिधि। स्वतंत्रता दिवस को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लातेहार इकाई द्वारा नगर मंत्री नीरज यादव के नेतृत्व में भव्य तिरंगा शोभायात्रा निकाली गई। यह यात्रा बाजार ताड़ से प्रारंभ होकर जिला मुख्यालय की मुख्य सड़कों से गुजरते हुए समाहरणालय गेट के पास जाकर संपन्न हुई। इस अवसर पर सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और भारत माता की जय, वंदे मातरम, भगवान बिरसा मुंडा अमर रहे, वीर बुधु भगत अमर रहे, नीलांबर-पीतांबर अमर रहे जैसे देशभक्ति के नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया। यात्रा के दौरान प्रतिभागियों ने देश की सेवा के लिए एक समर्पित और जिम्मेदार नागरिक बनने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रमेश उरांव, जिला संयोजक मुकेश यादव, पूर्व जिला संयोजक कमलेश उरांव, नगर मं...