भागलपुर, अगस्त 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा और अगले दिन यानी 16 अगस्त को चेहल्लुम है। इसको लेकर पुलिस ने सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की है। इन खास दो दिन पर सुरक्षा को पुख्ता बनाए रखने के लिए बाहर से भी सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति भागलपुर में की गई है। गुरुवार को सुरक्षा बलों की कंपनी भागलपुर पहुंच गई। गुरुवार की रात पुलिस सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया। एसएसपी हृदय कांत सहित अन्य वरीय अधिकारी खुद देर रात सड़क पर निकले। होटल, लॉज, धर्मशाला में पहुंची पुलिस, वाहनों की जांच 15 अगस्त पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस की टीम ने गुरुवार की रात शहर के विभिन्न इलाकों में स्थित होटल, लॉज, धर्मशाला आदि की जांच की। पुलिस ने वहां ठहरने वाले लोगों का ब्योरा खंगाला। रजिस्टर की जांच...