किशनगंज, अगस्त 15 -- किशनगंज। संवाददाता स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिले की सुरक्षा एहतियातन बढ़ा दी गई है। इसे लेकर पुलिस सतर्कता बरत रही है। सुरक्षा को लेकर एहतियातन कई कदम उठाए गए हैं। किशनगंज जिले के सभी थानाध्यक्षों को विशेष रूप से सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया गया है। मुख्य समारोह किशनगंज शहर के खगड़ा स्टेडियम में प्रभारी मंत्री सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन करेंगे। स्टेडियम परिसर में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। किशनगंज एसपी सागर कुमार ने सभी थानाध्यक्ष को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। नेपाल सीमा से सटे थाना क्षेत्रों व सीमावर्ती राज्य व जिले में विशेष रूप से निगरानी बरती जा रही है। सुरक्षा को लेकर एसपी श्री कुमार ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर सभी थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश द...