बदायूं, अगस्त 15 -- बदायूं। ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर की शाखा ब्लूमस में कक्षा प्री पीजी से कक्षा दो तक के नन्हे-मुन्ने छात्रों ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अनके सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम शुरू कराया गया। बच्चे गांधी, नेहरू, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, रानी लक्ष्मीबाई, भारत माता,भगत सिंह, आजाद आदि की आकर्षक वेशभूषा में स्कूल पहुंचे थे। स्कूल अध्यक्ष पम्मी मेहंदीरत्ता ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकानायें दी। निदेशक ज्योति मेहंदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेहंदीरत्ता, श्वेता मेहंदीरत्ता, प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर, उप प्रधानाचार्य परशुराम मिश्रा मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...