गिरडीह, अगस्त 15 -- देवरी, प्रतिनिधि। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को देवरी के बाल मित्र ग्राम चौकी में युवाओं ने भाग लेकर समाज को एकजुटता और मानवता का सशक्त पैगाम दिया। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन के सौजन्य से उक्त प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों ने दौड़ लगाते हुए शांति, सौहार्द्र और आपसी सम्मान का संदेश दिया। दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के बालक वर्ग में 2 किलोमीटर की दौड़ में फुटका के हेमलाल टुडू को प्रथम, चौकी के टाइगर सिंह को द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे जेरोडीह के अमित बास्के को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बालिका वर्ग में 1 किलोमीटर की दौड़ में प्रथम स्थान पर चौकी की सुनीता हेंब्रम, द्...