रांची, जनवरी 25 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा गणतंत्र दिवस पर उपराजधानी दुमका में झंडोत्तोलन नहीं किए जाने पर प्रदेश जदयू ने हमला बोला है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झंडोत्तोलन नहीं किया, तब उनके साथ मजबूरी थी। अब गणतंत्र दिवस के अवसर पर दुमका में मुख्यमंत्री के स्थान पर जिले के उपायुक्त झंडोत्तोलन करेंगे, यह अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि भारतीयों के लिए स्वतंत्रता एवं गणतंत्र दिवस से बड़ा कोई पर्व नहीं है। चाहे जितनी व्यस्तता हो, हर भारतीय के जीवन में यह दो दिन प्रथम वरीयता के होते हैं। गणतंत्र दिवस के अवसर पर दुमका में अनुपस्थित रहने का मुख्यमंत्री का निर्णय अनुचित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...