घाटशिला, अगस्त 23 -- गालूडीह। गालूडीह स्वनरेखा बराज डैम का शनिवार सुबह तक 15 फाटक खोल दिए गए। स्वणरेखा डैम उफान पर देखा जा रहा है। शुक्रवार को 2-3 फाटक ही खुले थे। रात भर पानी होने से जब वह स्वणरेखा नदी में आई तो उफान में आ गया।बराज के 18 फाटक में से 15 फाटक खोल दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...