पलामू, अक्टूबर 9 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। स्वच्छ हरित विद्यालय रेटिंग (एसएचवीआर) 2025-26 में झारखंड में पलामू नीचले पायदान पर आ गया है। अभी तक मात्र 48 प्रतिशत स्कूल, संबंधित पोर्टल पर रिपोर्ट ऑन लाईन किया है। स्वच्छ हरित विद्यालय रेटिंग के लिए 61 इंडिकेटर में रिपोर्ट तैयार कर एसएचवीआर के लिए उपलब्ध कराए गए लिंक पर पंजीयन करना है। पलामू जिले के सरकारी और निजी सेक्टर के 2898 स्कूलों को स्वच्छ हरित विद्यालय रेटिंग में शामिल किया गया है। अभी तक 1520 स्कूलों ने पोर्टल पर पंजीयन और इंट्री शुरू भी नहीं किया है। हालांकि ऊंटारी और हरिहररगंज प्रखंड के शत प्रतिशत स्कूलों ने पंजीयन करते हुए पोर्टल पर इंट्री कर दिया है। ऊंटारी रोड प्रखंड के कुल 42 और हरिरहगंज के कुल 94 स्कूल ने पंजीयन कर रिपोर्ट अपलोड किया है। पलामू जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश ...