जमशेदपुर, जनवरी 25 -- स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 की तैयारियों को लेकर जमशेदपुर में उच्चस्तरीय प्रारंभिक समीक्षा सह योजना बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता जनरल मैनेजर (टाउन) एवं उप नगर आयुक्त (डीएमसी) ने की। इस दौरान स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 के लिए लागू नए मूल्यांकन ढांचे और अंक प्रणाली की विस्तृत समीक्षा की गई, वहीं स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में शहर के प्रदर्शन का भी विश्लेषण किया गया। समीक्षा और गैप एनालिसिस के बाद यह निर्णय लिया गया कि जमशेदपुर 7-स्टार गार्बेज फ्री सिटी (जीएफसी) प्रमाणन के लिए आवेदन करेगा। साथ ही 3 से 7 लाख आबादी वाले शहरों की श्रेणी में क्लीनस्ट सिटी का खिताब हासिल करने का लक्ष्य तय किया गया। अधिकारियों ने कहा कि शहर के पास मजबूत स्वच्छता अवसंरचना है, लेकिन बेहतर रैंकिंग के लिए नागरिकों की सक्रिय भागीदारी बेहद जरूरी होगी। बैठक में स्प...