पटना, जून 13 -- राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत केन्द्र सरकार की ओर से दी जा रही वित्तीय सहायता का समय रहते उपयोग किया जाए ताकि परिवेशीय वायु की गुणवत्ता में क्रमिक सुधार किया जा सके। शुक्रवार को बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद कार्यालय में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के संयुक्त सचिव निलेश कुमार साह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम की समीक्षा की गई। संयुक्त सचिव निलेश कुमार साह ने सूबे के नगर निकायों के प्रतिनिधियों को मंत्रालय की ओर से दिये जा रहे वित्तीय सहायता को समय रहते उपयोग करने का निर्देश दिया है, ताकि राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके। प्रदूषण नियंत्र पर्षद के सदस्य सचिव नीरज नारायण ने बताया कि गया और मुजफ्फरपुर में विगत वर्षों की तुलना में परिवेशीय वायु की ...