एटा, अगस्त 28 -- जिले की ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन 2.0 समेत अन्य प्रकार के विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने एवं उनकी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए डीपीआरओ ने एडीओ पंचायत, सचिव समेत ब्लॉक कोआर्डिनेटरों को निर्देश दिए है। डीपीआरओ डॉ. प्रीतम सिंह ने जिले के सभी एडीओ पंचायत, ग्राम पंचायत सचिवों एवं ब्लॉक कोआर्डिनेटरों को निर्देशित किया है कि स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत शेष आरआरसी सेंटरों का निर्माण पूर्ण कराने के साथ पुराने शौचालयों की मरम्मत कराई जाए। नए व्यक्तिगत शौचालयों के लिए जल्द से जल्द सत्यापन कार्य पूरा किया जाए। पिछले वर्ष के अंत्येष्टि स्थल, पंचायतघरों के उपयोग एवं कार्य पूर्ति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए, ग्राम पंचायतों में स्वयं संसाधनों से होने वाली आय को ओएसआर खाते में जमा कराने के साथ उसकी जानकारी डीपीआरओ का...