अलीगढ़, अक्टूबर 11 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। महानगर के बाजारों में स्वच्छता प्रतियोगिता नगर निगम कराएगा। इसमें बाजारों के व्यापारियों की सहभागिता होगी। महापौर प्रशांत सिंघल व नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने पहल की है। स्वच्छ अलीगढ़, स्वस्थ अलीगढ़ अभियान के अंतर्गत नगर निगम अलीगढ़ द्वारा शहर में स्वच्छता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्वच्छ बाजार प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य शहर के सभी बाजारों को स्वच्छ व्यवस्थित कूड़ा-मुक्त एवं हरा-भरा बनाना है ताकि नागरिकों को बेहतर नागरिक सुविधाएं प्राप्त हो सकें। प्रतियोगिता में बाजारों का मूल्यांकन साफ-सफाई की नियमितता एवं स्तर, कचरा पृथक्करण, दुकानदारों की स्वच्छता में सहभागिता, सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता, प्लास्टिक प्र...