भागलपुर, अक्टूबर 12 -- भागलपुर। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत शनिवार को भागलपुर स्टेशन पर स्वच्छ नीर अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत पानी के गुणवत्ता की जांच की गई। दरअसल, रेलवे की तरफ से 1 से 15 अक्तूबर तक स्पेशल कैम्पेन 5.0 चलाया गया है। इस दौरान स्टेशनों पर जल की गुणवत्ता परीक्षण, जिसमें फिल्टर हाउस, वॉटर टैप, वॉटर वेंडिंग मशीन एवं जल बूथ की जांच की गई। डिपो कार्यालयों में पेयजल प्रतिष्ठानों की सफाई एवं रख-रखाव को देखा गया। स्टेशन पर स्थित जल बूथ एवं नलों की सफाई की गई। स्टेशन पर कोच जल भराई बिंदुओं पर हाइड्रेंट पाइपों की सुव्यवस्थित स्टैकिंग एवं रखरखाव को देखा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...