पूर्णिया, दिसम्बर 21 -- कसबा, एक संवाददाता। कसबा प्रखंड के मघ्य विद्यालय बिशनपुर में 'स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग' का मूल्यांकन राज्य स्तरीय टीम के विकास आनंद द्वारा किया गया। मूल्यांकन के क्रम में विद्यालय में संचालित बाल संसद, मीना मंच, सहेली कक्ष, स्मार्ट क्लास, इको क्लब, किलकारी बाल केंद्र, पुस्तकालय कक्ष, पोषण वाटिका, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सुरक्षित शनिवार की गतिविधि, शौचालय महिला, पुरुष, नि:शक्त शौचालय, हैंड वॉश स्टेशन शुद्ध पेयजल का प्रबंधन, एमडीएम, रसोई घर, भोजन की गुणवत्ता, कंप्यूटर कक्ष, इको क्लब के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों का पोर्टल पर निरीक्षण, नाडेप कंपोस्ट पिट, विद्यालय परिसर की साफ सफाई, वर्ग कक्ष की साफ सफाई, बच्चों का अनुशासन, विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं छात्र छात्राओं का व्यावहारिक ज्ञान, समुदाय का सहयोग, स...