चतरा, सितम्बर 19 -- चतरा संवाददाता जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय सभागार में स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान का शुभारंभ उपायुक्त कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त ने उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को स्वच्छता शपथ दिलाई और जिलेवासियों से स्वच्छता को जन-आंदोलन बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छोत्सव थीम पर आधारित यह विशेष अभियान 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक जिले में मनाया जाएगा। इस अवधि में व्यक्तिगत एवं घरेलू स्वच्छता को बढ़ावा देने, सीटीयू अंतर्गत चिन्हित सार्वजनिक स्थलों की सफाई, विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन, स्कूलों में रैलियां एवं प्रतियोगिताएं, श्रमदान कार्यक्रम, जल स्रोतों की सफाई सहित कई गतिविधियां व्यापक स्तर पर संचालित की जाएंगी। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों औ...