बेगुसराय, सितम्बर 23 -- बीहट, निज संवााददाता। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत सिमरिया एक के राष्ट्रकवि दिनकर हाईस्कूल में शिविर लगाकर सिमरिया एक, सिमरिया दो तथा अमरपुर पंचायत के स्वच्छताकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। श्रम दान के जरिये सिमरिया-एक के पुस्तकालय परिसर, सड़क आदि की साफ-सफाई की गई। स्वच्छता रैली के जरिये लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया गया। लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलायी गई। तीनों पंचायत के स्वच्छता कर्मियों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित भी किया गया। कई योजनाओं का लाभ ऑन द स्पाट ही स्वच्छताकर्मियों को दिये गये। बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार तथा प्रखंड समन्वयक प्रियव्रत आजाद ने बताया कि बरौनी प्रखंड की 15 पंचायतों में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत कई तरह के कार्यक्रम हो रहे हैं। स्वच्छता रथ के जरि...