जामताड़ा, सितम्बर 27 -- स्वच्छता ही सेवा के तहत श्रमदान कार्यक्रम आयोजित जामताड़ा, प्रतिनिधि। "स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय परिसर में विशेष श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एक दिन, एक घंटे, सभी साथ मिलकर श्रमदान के संकल्प को साकार करते हुए नगर पंचायत कार्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी सक्रिय रूप से शामिल हुए। इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। उन्होंने कर्मियों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने आसपास सफाई बनाए रखने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए, तभी हम स्वस्थ और स्वच्छ समाज का निर्माण कर सकते है। उन्होंने श्रमदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कार्यक्रम न केवल साफ-सफाई के प्रति जागर...