जहानाबाद, सितम्बर 20 -- मेहन्दीया, एक संवाददाता स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के प्रखंड परिसर की साफ सफाई का कार्य किया गया। इस अवसर पर प्रखंड के अधिकारी, कर्मचारी सहित अन्य लोग शामिल हुए। इस कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे प्रखण्ड परिसर की साफ-सफाई की गई। कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, प्रखंड स्वच्छता समन्वयक पंकज कुमार, सीडीपीओ प्रतिमा कुमारी, अंचल अधिकारी सर्वेश कुमार सिन्हा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार और अन्य प्रखंड कर्मियों ने भाग लिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने महात्मा गांधी के स्वच्छता संदेश पर प्रकाश डाला और कहा कि स्वच्छता के लिए सामूहिक योगदान आवश्यक है। स्वच्छता से स्वस्थ शरीर का निर्माण होता है और यह लोगों के लिए बहुत जरूरी है। आसपास के लोगों को भी स्वच्छता अपनाने के लिए जागरूक करना चाहिए। बाल परिय...