आरा, सितम्बर 19 -- आरा। निज प्रतिनिधि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जिला गंगा समिति भोजपुर, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दो एवं आईक्यूएसी सहजानंद ब्रह्मर्षि महाविद्यालय की ओर से महाविद्यालय परिसर में स्वच्छ उत्सव युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया। साथ ही स्वच्छता ही सेवा विषय पर अपने विचारों को रखा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला परियोजना कार्यक्रम पदाधिकारी जिला गंगा समिति भोजपुर अमित कुमार सिंह,राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दो की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ मनीषा कुमारी एवं आईक्यूएसी समन्वयक डॉ मेराज दानापुरी ने अपने विचारों को रखा। जिला परियोजना पदाधिकारी अमित कुमार सिंह ने कहा कि युवा संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यही है कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में युवाओं की सहभागिता हो। वर...