अलीगढ़, सितम्बर 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। स्वच्छता ही सेवा अभियान की नगर निगम बुधवार को शुरूआत करेगा। कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर से रैली को रवाना किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक अभियान चलाया जाएगा। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में जिला समन्वय बैठक में अभियान को लेकर दिशा निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने इस इस अभियान को व्यापक रूप से जन आंदोलन का रूप देने के लिए एवं अन्य विभागों और सामाजिक संस्थाओं से समन्वय स्थापित करने के लिए अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव को नोडल अधिकारी नामित किया। स्वच्छ भारत मिशन की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल करते हुए 'स्वच्छोत्सव थीम के साथ त्योहारों में स्वच्छता का उत्सव मानने के लिए स्वच्छता ही सेवा है की शुरूआत करेंगे। अभियान के तहत न...