भागलपुर, सितम्बर 19 -- सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान का शुभारंभ किया गया। यह अभियान 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलेगा। इस अवसर पर अधिकारियों ने यात्रियों से कूड़ेदानों का उपयोग करने एवं गंदगी न फैलाने की अपील की। कार्यक्रम में अपशिष्ट प्रबंधन, गीले-सूखे कचरे के पृथक्करण और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने पर विशेष बल दिया। अभियान के तहत नियमित सफाई, जागरूकता रैलियां और स्वच्छता संदेशों का प्रसार किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में स्वच्छता ही सेवा 2025 की शपथ ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...