रिषिकेष, सितम्बर 15 -- नगर पालिका प्रशासन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती दो अक्तूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाएगा। इसके लिए पालिका सभागार में बैठक हुई। अभियान के अंतर्गत पालिका के सभी 20 वार्डों में सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ जनजागरूकता कार्यक्रम भी होंगे। सोमवार को डोईवाला नगरपालिका सभगार में हुई बैठक का शुभारंभ विधायक बृजभूषण गैरोला ने किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही स्वस्थ समाज की पहचान है। कहा कि 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलने वाले सेवा अभियान के तहत वार्ड स्तर पर सफाई अभियान, रक्तदान शिविर, मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान और विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम होंगे। इनसे जनता को जोड़ा जाएगा। पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि सभी व...