बिजनौर, सितम्बर 16 -- स्वच्छता सेवा पखबाड़े के तहत छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय अध्यापकों तथा कर्मियों ने स्वच्छता संबंधी शपथ ली। नगर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छता सेवा पखबाड़े के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत मंगलवार को यहां स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में स्वच्छता सम्बन्धी शपथ ली गई। विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय के अध्यापकों तथा कर्मचारियों स्वच्छता सम्बन्धी शपथ ली गई। नगर पालिका कर्मी रोबिन अग्रवाल, बृजमोहन सिंह, रोहिताश पवार तथा सागर कुमार द्वारा शपथ दिलाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...