अमरोहा, सितम्बर 17 -- मंडी धनौरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर चल रहे स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत बुधवार को पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने रामगंगा पोषक नहर के किनारे पौधरोपण किया। वन क्षेत्राधिकारी संजय चौधरी ने बताया कि यह कार्यक्रम लगातार 15 दिन तक नियमित रूप से मनाया जाएगा। इस दौरान राजेश कुमार, संतोष कुमार, रणवीर सिंह, अनुराग चौहान, शाह आलम, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे। वहीं, दूसरी ओर कस्बा बछरायूं में प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार कार्यक्रम के तहत संयुक्त चिकित्सालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राजीव तरारा ने किया। इस दौरान सीएमएस डा.रंजना सिंह, डा.प्रदीप चौधरी, डा.पारुल अग्रवाल, डा.परवेज आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...