भागलपुर, दिसम्बर 22 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। केंद्र सरकार ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2025-26 के लिए नया टूलकिट जारी कर दिया है। इस बार शहरों की रैंकिंग 12,500 अंकों के आधार पर तय होगी। सर्वेक्षण की नई थीम 'स्वच्छता की नयी पहल-बढ़ाएं हाथ, करें सफाई साथ' रखी गई है। इस वर्ष 'दृश्य स्वच्छता' पर विशेष जोर रहेगा, यानी शहर केवल कागजों पर नहीं, बल्कि धरातल पर भी साफ दिखना चाहिए। नई गाइडलाइन के तहत सिटीजन फीडबैक के महत्व को बढ़ा दिया गया है। पिछले साल इसके लिए 500 अंक निर्धारित थे, जिसे इस बार बढ़ाकर 1,000 अंक कर दिया गया है। नागरिकों से फीडबैक फोन कॉल और ऑन-फील्ड असेसमेंट के जरिए लिया जाएगा। प्रशासन को चेतावनी दी गई है कि यदि आंकड़ों में हेराफेरी पाई गई, तो स्कोर में भारी कटौती होगी। नगर निगम का लक्ष्य: थ्री-स्टार और ओडीएफ प्लस प्लस रेटिंग भागलपुर नग...