अयोध्या, सितम्बर 17 -- अयोध्या, संवाददाता। रामनगरी में स्वच्छता पखवारे की शुरूआत शपथ ग्रहण से हो गयी है। मंगलवार को नगर निगम परिसर स्थित तिलक हाल में महापौर ने पार्षदों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। यह स्वच्छता अभियान आगामी दो अक्टूबर तक चलेगा। इस अवसर पर महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा कि हर नागरिक हर सप्ताह महज दो घंटे स्वच्छता पर दें तो नगर निगम जनसहयोग से स्वच्छता के लक्ष्य को हासिल कर लेगा। उन्होंने मिशन 'सुनहरा कल' की चर्चा करते हुए ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अगर हर नागरिक जागरूक हो और सड़कों पर कूड़ा न फेंकें, अपने घर के गीले एवं सूखे कचरे, घरेलू हानिकारक कचरे को अलग-अलग रखें तो अयोध्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों के अनुरूप जल्द ही देश के साफ-सुथरे नगर की...