सिद्धार्थ, सितम्बर 27 -- खेसरहा, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन बीडीओ अमित सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान बीडीओ ने कहा कि संचारी रोगों से बचाव के लिए सबसे महत्वपूर्ण कार्य ग्राम स्तर पर साफ- सफाई, कूड़ा प्रबंधन, स्वच्छ पेयजल और मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम है। उन्होंने प्रधान व पंचायत सहायकों से कहा कि अपने- अपने क्षेत्रों में घर- घर तक स्वच्छता और जन जागरूकता का संदेश पहुंचाएं ताकि कोई भी परिवार बीमारी का शिकार न हो। सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुजीत कुमार पांडेय ने बताया की छिड़काव हेतु सामग्री जल्द ही उनके ग्राम पंचायतों में पहुंच जाएगी। सभी अपने आशाओं से संपर्क कर संचारी रोग अभियान में सहयोग करें। समुदाय की सक्रिय भागीदारी से ही अभियान सफल होगा। इस दौरान सीडीपीओ आनन्द प्रक...